अतिक्रमी की दबंगई, सरपंच की गाड़ी को जेसीबी से मारी टक्कर
मांडवला ग्राम पंचायत में आवलोज मार्ग से अतिक्रमण हटाने गई सरपंच पर अतिक्रमी ने जेसीबी चढ़ा दी। मामले के अनुसार मांडवला में आवलोज रोड पर एक भूखंड है। जालोर। मांडवला ग्राम पंचायत में आवलोज मार्ग से अतिक्रमण हटाने गई सरपंच पर अतिक्रमी ने जेसीबी चढ़ा दी। मामले के अनुसार मांडवला में आवलोज रोड पर एक भूखंड है। जिस पर अतिक्रमण हो रखा था। विगत 22 अगस्त 2019 को ग्राम पंचायत द्वारा यह अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन 2 दिन पूर्व ही अतिक्रमी वागा राम द्वारा फिर से यहां पर निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। जिसका सरपंच रेखा देवी ने विरोध जताया। इस मामले में बुधवार को जालोर थाने में प्रकरण भी दर्ज करवाया था। जिसमें बताया गया था कि वागाराम द्वारा मनमर्जी से फिर से इस क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है तथा पंचायत का बोर्ड भी यहां से तोड़ दिया गया है। पुलिस ने यह प्रकरण दर्ज कर लिया। कारण यह हालात बने हैं पुलिस द्वारा मामले में कड़ा रुख नहीं अपनाया गया तो यहां हालात और भी बिगड़ सकते हैं देखने वाली बात यह होगी कि अब इस प्रकरण में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है और मामले से जुड़े...